गोंडा, सितम्बर 27 -- मेहनौन, संवाददाता । इटियाथोक के सदाशिव स्थिति इंडियन बैंक शाखा से गुरुवार को एक युवती नकदी निकालने के बाद अचानक लापता हो गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कही पता नहीं चला। युवती की मां शमीम बानो पत्नी हसन मोहम्मद निवासी खरिहा बेलभारिया की तहरीर पर पुलिस कोतवाली इटियाथोक में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने युवती के मोबाइल के फोन को सर्विलांस पर लगवाया पुलिस को उससे मिले इनपुट के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई। जांच में सामने आया कि घटना झूठी है। मामले के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जैसवाल ने क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस टीमों को लगाया था। टीम को मिले इनपुट के आधार पर युवती को 24 घण्टे के अन्दर शुक्रवार की रात कर्नलग...