गोंडा, मई 7 -- वजीरगंज। पुलिस थानाक्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को बरामद करने में सफलता हांसिल की है। किशोरी की मां ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी कि उसकी 17 वर्षीय किशोरी पुत्री के सीएचसी इलाज कराने आयी थी जो वापस नहीं लौटी। उसे पता चला कि विजय कुमार सिंह निवासी भिटिया व रितेश कुमार सिंह डल्लापुर भगोहर के पास से अपहरण कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसे बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...