नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-3 थाने की पुलिस ने दंपति को झूठे केस में फंसाने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रचने वाले आरोपी को बुधवार को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी पत्नी को एक फोटो भेजकर कहा था कि दोस्त और उसकी पत्नी ने उसका अपहरण करा दिया है। छोड़ने के बदले में पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। रुपये नहीं मिलने पर जान से मार देंगे। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया, तब उसकी पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में थाना बडामलहरा ग्राम का रहने वाला दशरथ साहू वर्तमान में गढ़ी चौखंडी गांव में रह रहा है। उसने 29 सितंबर को अपनी पत्नी को सूचना दी कि कुसुम और उसके पति काशी रैकवार ने मिलकर उसका अपहरण करा दिया है। छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं...