चतरा, नवम्बर 29 -- लावालौंग प्रतिनिधि लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर संचालित विशेष अभियान के तहत की गई। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि वर्ष 2020 में मंधनियां गाँव की एक नाबालिग लड़की ने लावालौंग निवासी इनामुल अंसारी के विरुद्ध यौन शोषण और अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि इनामुल ने बहलाकर उसका कई बार यौन शोषण किया, गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करवाया और बाद में जबरन अपहरण कर दुव्र्यवहार किया। मामले की जानकारी मिलते ही इनामुल फरार हो गया। पुलिस के अनुसार फरारी के दौरान इनामुल और उसकी पत्नी लगातार कानून को गुमराह करते रहे। इनामुल के इशारे पर पत्नी ने न्यायालय के माध्यम...