सिद्धार्थ, फरवरी 20 -- सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को भी बरामद कर लिया है। लोटन कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी अजय कुमार पुत्र लालचन्द उर्फ लल्लू के खिलाफ धारा 87,137(2) बीएनएस दर्ज था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी में लगी थी। बुधवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर के करमैनी बाग के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...