सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के अंबा कला गांव से 3 सितम्बर को गायब लड़की करीना शादी कर पति के साथ घर लौटी। सोमवार को पुलिस ने लड़की को शिवहर बस स्टैंड से बरामद की और मंगलवार को न्यायालय में उपस्थापित कराया। जहां से करीना अपने पति लड्डू कुमार के साथ अपने गांव चली गई। मालूम हो कि करीना की मां रेखा देवी ने 5 सितम्बर को स्थानीय थाना में एफआईआर करा कर अपहरण का आरोप लगाई थी। करीना का लिखा आवेदन तथा शादी कार्यक्रम का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि बरामद लड़की अपने पति के साथ गांव लौट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...