मधुबनी, मई 23 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के दतुआर गांव निवासी व लड़की अपहरण कांड के फरार आरोपी शंकर ठाकुर के घर पर शुक्रवार को इश्तहार चिपकाया गया। एसआई एमपी गुप्ता सहयोगी पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने गांव में ढोल नगारा बजाते हुए इश्तहार चिपकाया। कहा कि पुलिस के समक्ष से उपस्थित हो जाये अथवा कुर्की जप्ती की कार्रवाई होगी। सआई एमपी.गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त शंकर ठाकुर वर्ष 2024 में एक नाबालिग लड़की को अपहरण करके फरार हो गया था। कोर्ट से बार बार अभियुक्त को न्यायालय उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस तामील कराने के बाबजूद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद इश्तहार चिपकाया गया। वही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाते के बाद 15 दिन के अंदर न्यायालय एवं ...