हल्द्वानी, अगस्त 16 -- हल्द्वानी। भाकपा माले ने नैनीताल में पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव में वोट की डकैती घोर निंदनीय है। उन सदस्यों द्वारा एक दिन बाद नाटकीय तरीके से वीडियो में घूमने की बात करने से जिला मुख्यालय पर सबके सामने खुलेआम अपहरण की वारदात, उसका अपराध और वोट पर डाका डालने का संगीन मामला कम नहीं हो जाता। इस अपहरण कांड पर कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए और अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...