फरीदाबाद, अगस्त 19 -- फरीदाबाद। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में एक और आरोपी को दबोचा है। आरोपी ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर घायल किया था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र चौरसिया ने बताया कि 4/5 अगस्त की रात को वह दोस्त नीरज के साथ बैठा था। तभी गाड़ी से आए बदमाशों ने हमला कर नीरज को उठा लिया और उस पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब आरोपी साहिल निवासी ताजपुर पहाड़ी बदरपुर दिल्ली को दबोचा गया है। जांच में सामने आया कि साहिल मुख्य आरोपी प्रियांशु का दोस्त है और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी उसी ने चलाई थी। अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...