बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- ग्राम खुशहालपुर निवासी इनूष पुत्र असगर अली ने कुछ लोगों पर उसका अपहरण करने व जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दर्ज कराई रिपोर्ट में इनूष ने बताया कि वह बिलासपुर, थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह ग्राम खुशहालपुर में रह रहा है। गत 15 दिसंबर को वह अपनी डियूटी करके वापिस ग्राम खुशहालपुर आ रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा तो रास्ते में घात लगाये बैठे गांव के ही रहने वाले विशाल पुत्र सुरेन्द्र, शिवम पुत्र अशोक व गोल्डी ने उसका का अपहरण कर लिया, और गांव के बाहर ले जाकर जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की। वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागा। उसने त...