देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर। गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर पंचायत की मुखिया के पति पिंटू हाजरा व दोस्तों के अपहरण व लूटकांड में पुलिस चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं पुलिस की जांच में सामने आए नए सुरागों के आधार पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना में एक और महिला के शामिल होने की जानकारी मिल रही है। बताते चलें कि 5 नवंबर की रात जब अहिल्यापुर पंचायत के मुखिया पति पिंटू हाजरा अपने चार दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से बाबा वैद्यनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने देवघर आ रहे थे। उसी क्रम में नगर के शंख मोड़ के पास जैसी ही पहुंचे, अपराधियों ने गाड़ी रोक ली। आरोप है कि हथियारों से लैश बदमाशों ने सभी का अपहरण कर देवघर रेलवे स्टेशन के आगे एक सुनसान झाड़ी ले गए। अपराधियों ने मुखिया पति और दोस्तों के साथ मारपीट...