हापुड़, जुलाई 8 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जहां आरोपियों ने युवती के इंजेक्शन लगाए, उसके बाद बंधक बनाकर जंगल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सुबह होने पर एक आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए गांव में छोडकऱ चला गया। पीडि़ता की तहरीर पर दो नामजद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता ने बताया कि पांच जुलाई की रात दस बजे पसवाड़ा निवासी मनीष चौहान ने फोन करके उसको गली के बाहर बुला लिया। जिसके बाद अपने साथी बाबू के साथ बहका फुसलाकर बाइक पर बैठाकर गांव के बाहर पसवाड़ा रोड पर ले गए, जहां पर एक जंगल में उसको बंधक बना दिया। पीडि़ता का आरोप है कि इस बीच दोनों आरोपियों ने एक अज्ञात साथी को भी बुला लिया और तीनों ने उसके दोनों बाजू में इंजेक्शन ल...