सोनभद्र, जून 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के एक होटल से युवक का अपहरण कर उसकी पिटाई करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को सोमवार को नगर के बढ़ौली चौक के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस चार के खिलाफ 30 मई को मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि जिस युवक की पिटाई की गई थी, उसकी 17 जून को सड़क दुर्घटना मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने पूर्व में पिटाई करने वाले आरोपियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दिया था। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी कुंदन त्रिपाठी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि उसके भाई चंदन त्रिपाठी की 30 मई को राबर्ट्सगंज के चार तल्ला के समीप से एक होटल से अपहरण कर लिया गया है। उसके भाई का बछौधा गांव निवासी आकाश सिंह उर्फ अभिषेक, प...