श्रावस्ती, मई 12 -- अपराध -72 घंटे में आरोपी तक पहुंच गई एसओजी व पुलिस टीम -मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोली लगने से आरोपी घायल श्रावस्ती, संवाददाता। तीन दिन पहले घर के सामने से बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के वांछित आरोपी को एसओजी व पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पैरों में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। आरोपी पहले भी बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है। इकौना थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा पुल के पास सोमवार तड़के एसओजी व पुलिस टीम ने बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी बेहननपुरवा निवासी छोटकऊ उर्फ अलाउद्दीन पुत्र मकबूल खां को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी ने शुक्रवार रात इकौना थाना क्षेत्र...