बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- ककोड़। पुत्र की बीमारी का बहाना बनाकर मां बेटी का अपहरण कर बंधक बनाकर जमीन का बैनामा कराने पर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर 27 नामजद समेत चार- पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मौहल्ला व्यापारियान निवासी जैतून पत्नी हबीब ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया करीब 11 महीने पहले उसका परिचित वसीम अकरम खुर्जा में पुत्र की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर मदद करने की बात कहकर पुत्री शमा परवीन के साथ उसे ले गया। खुर्जा पहुंचकर चार पांच गाड़ियों में 27 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। जब उन्होंने पूछा कि कहां ले जा रहे हों।तो उन्होंने घर ले जाने की बात कही।उसके बाद आरोपी उन्हें अपहरण कर दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में ले गए। जहां बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई। उसके बाद आरोपियो...