नवादा, सितम्बर 22 -- रजौली, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के पीछे से 12 अगस्त को हुई अपहरण एवं फिरौती की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने डेढ़ माह बाद शनिवार की शाम तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में नवादा नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा निवासी दानी यादव का बेटा विनय कुमार उर्फ सूर्या, अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव निवासी चंद्रिका यादव का बेटा धनराज कुमार एवं रजौली थाना क्षेत्र के गिरगी गांव निवासी संजय सिंह का बेटा सूरज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपितों ने नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दो युवकों को अगवा कर जंगल में ले जाकर मारपीट की थी और उनके परिजनों से ऑनलाइन 78,500 रुपये मंगवाए थे। नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जगदीश चौधरी के पुत्र शेरु कुमार एवं देव चौधरी के ...