बागपत, मई 4 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तांत्रिक का अपहरण कर बीस लाख रुपये फिरौती मांगने के आरोपी सलमान उर्फ शहजाद निवासी असारा की जमानत याचिका खारिज कर दी। इस मामले में कई आरोपी जेल में बंद है। मुजफ्फरनगर जिले के गोयला निवासी नौशाद ने 28 मार्च को चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि उसका साले सरताज को ताबीज लेने के बहाने ढिकौली बुलाकर अपहरण कर लिया गया। इसके बाद गौना गांव के एक मकान में बंधक बनाकर पिटाई की और बीस लाख रुपये फिरौती मांगी गई। फिरौती नहीं देने पर उसके साले सरताज की हत्या करने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपहृत सरताज को गौना के मकान से बंधनमुक्त कराया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डीजीसी राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि जेल में बंद सलमान उर्फ शहजाद निवासी निकट मुस्लिम इंटर कॉलेज असारा ने ...