प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के भुसुंडी गांव के शुक्रवार शाम युवक को अगवाकर पांच लाख की फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपहृत को बरामद करने के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपियों को जेल भेज दिया। भुसुंडी गांव के दलपति वर्मा की पत्नी चटकीला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पति को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। उसके बेटे मुकेश के पास फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। एएसपी पूर्वी शैलेंद्रलाल, सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी ने रविवार को पुलिस लइन के सई कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों को बताया कि चटकीला की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद एसओ गुलाब चंद सोनकर और स्वॉट टीम ने सर्विलांस से आरोपियों को ट्रेस कर लिया। कंधई के ही झम्मन का पुरवा तिराहे के पास से अपहृत को बर...