दुमका, जुलाई 4 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना के एक गांव में शौच के लिए निकली एक नाबालिग लड़की के अपहरण और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मामलें में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गोड्डा जिले के महगामा क्षेत्र से बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में दुमका भेज दिया गया है। जानकारी मिली कि एक युवती शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान चियारभेक गांव के जितेंद्र मांझी उसे बहला फुसलाकर महगामा ले गया। वहां पर आरोपी ने उसे एक रुम में बंद कर कई बार जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला जब सरैयाहाट थाना पहुंचा तो पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 103/25 धारा 587/96/65(1) बीएनएस और 06 पोक्सो एक्ट क...