हरदोई, सितम्बर 17 -- पाली (हरदोई), संवाददाता। सोशल मीडिया पर जान-पहचान के बाद युवती ने एक युवक पर अपहरण कर उससे शादी और जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोप लगाए हैं। बरेली निवासी युवक समेत उसके पिता, बहन और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक गांव निवासी युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से बरेली के भुता थानाक्षेत्र के गांव सिमरा बहोर नगला निवासी अंजली से पहचान हुई। अंजली ने अपने भाई आदित्य से उसकी बात कराई। 11 जून की रात आठ बजे आदित्य गांव आया। उसकी कार के पास पहुंचते ही आदित्य ने अपने पिता बंटू शर्मा, बहन अंजली और दो अज्ञात लोगों के साथ कार के अंदर डाल लिया। मुह बांधकर बरेली के सिमरा बहोर नगला ले गए। आरोप है कि आदित्य ने मारपीट कर धमकी दी कि शादी करो नहीं तो तुम्हारे परिवार वालों को मार डालेगा। फिर ...