एटा, अप्रैल 21 -- पहले किशोरी का अपहरण किया और अन्य जिले में ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद छोड़कर भाग गए। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। पीड़िता को तेजाब से जलाने की धमकी दी गई। पीड़िता कार्रवाई को लेकर थाने पहुंची। मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी के आदेश के बाद जैथरा पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर रही है। थाना जैथरा के एक कालोनी निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नाबालिग बेटी को 24 दिसंबर को आरोपी लव कुमार निवासी मोहल्ला गांधी नगर कांशीराम कालोनी, उसका साथी गोरे लाल निवासी गांव जरारी थाना जैथरा बहला-फुसला कर ले गए थे। नोएडा क्षेत्र में ले जाकर एक कमरे में रहे थे। डरा-धमका कर पीड़िता के साथ दोनों आरोपियों ने जबरजस्ती गलत काम किया। मना करने पर साथी ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही ...