मैनपुरी, मई 17 -- मैनपुरी। 14 वर्ष पूर्व युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी पर दोष सिद्ध हो गया। एफटीसी द्वितीय जज ने आरोपी को दोषी पाने के बाद हिरासत में लेकर जेल भेजा है। आरोपी को 19 मई को सजा सुनाई जाएगी। थाना कुर्रा के ग्राम मोहनपुर निवासी श्याम सिंह की 25 अगस्त 2011 में अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। शव को नहर में फेंक दिया गया था। मृतक के चाचा अजमेर सिंह ने गांव निवासी गौरव, रमेश चंद्र, राजन सिंह, कुलदीप पर आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चारों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की। मुकदमे की सुनवाई एफटीसी न्यायालय में की गई। गवाही के आधार पर गौरव को हत्या का दोषी पाया गया। एफटीसी द्वितीय जज कुलदीप सिंह ने आरोपी को सजा सुनाने की तारीख 19 मई तय की है। मुकदमें की पैरवी पूर्व डीजीसी चतुर सिंह ने की। एक आरोपी को पूर्व में हो ...