भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अपहरण और हत्या के प्रयास मामले में आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पीरपैंती थाना में इसी साल दर्ज अपहरण के आरोपी वैशाखी उर्फ बासुकी दास ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया। सरेंडर करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। पीरपैंती थाना में ही इस साल दर्ज हत्या के प्रयास मामले के आरोपी रंजीत महतो ने भी सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया। उसकी तरफ से वकील ने बेल अर्जी भी कोर्ट में दाखिल किया। उसकी बेल अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने पुलिस को केस डायरी समर्पित करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...