आरा, मई 21 -- -एसटीएफ और मुफस्सिल थाने की संयुक्त टीम ने बाबू बाजार से वांछित को दबोचा -11 साल से फरार चल रहा था अभियुक्त, कोर्ट की ओर से जारी किया गया था लाल वारंट -पिछले साल कोर्ट के आदेश पर की गयी थी फरार अभियुक्त के घर की कुर्की-जब्ती आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार एसटीएफ और मुफस्सिल थाने की संयुक्त टीम ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म कांड में 11 वर्षों से फरार इनामी मंटू राय को गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मंटू राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव का निवासी है। एसपी राज की अनुशंसा पर उसके खिलाफ पिछले साल 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कोर्ट के आदेश पर पिछले साल उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जा चुकी है। एएसपी परिचय...