कुशीनगर, जुलाई 27 -- तमकुहीराज। थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला को शनिवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित एक आरोपी कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर सक्रिय हुई तमकुहीराज पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अपहृत किशोरी को छुड़ा कर उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि कोइंदी बुजुर्ग निवासी आरोपी निखिल रावत अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...