देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना के उजाला चौक से युवक के अपहरण कांड में अब फरार नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुंडा पुलिस ने मोहनपुर थाना के कटवन जमुआ क्षेत्र में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। सभी आरोपी फरार हैं। अपने संबधियों का घर छोड़कर फरार हो गए। मामला 6 दिन पहले का है। उजाला चौक के पास से एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। परिजनों ने रकम देने में असमर्थता जताई। उसके बाद सौदेबाजी कर अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की राशि घटाकर 5 लाख कर दी थी। उस बीच अपहरण की जानकारी मिलते ही कुंडा पुलिस सक्रिय हुई और महज 3 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। तीन अपहर्ताओं को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार भी किया गया था। पुलिस मामले...