जामताड़ा, नवम्बर 4 -- करमाटांड़। थाना क्षेत्र में दो दिनों के अंदर अपहृत दोनों युवकों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों का अपहरण फिरौती वसूलने के उद्देश्य से किया गया था। जानकारी के अनुसार, 01 नवंबर की देर शाम करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पारटोल गांव निवासी इकराम अंसारी का अपहरण किया गया था। वहीं 02 नवंबर को केंदुआटांड़ निवासी आरिफ अंसारी को मोहनपुर मोड़ से अगवा कर लिया गया था। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में छापेमारी कर इकराम अंसारी को सकुशल बरामद किया, जबकि चंपापुर-चैनपुर में की गई छापेमारी के दौरान आरिफ अंसारी को भी बरामद किया गया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपहरण की दोनों घटनाओं में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी...