उन्नाव, मई 30 -- मोहान, संवाददाता। ससुराल में रह रहे युवक का साढ़ू समेत कई लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस की सख्ती के बाद रामपुर बांझी गांव के बाहर गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में सलेमपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सुरेंद्र यादव दस साल से लखनऊ में रहीमाबाद क्षेत्र के मलखापुर में रह रहा था। 29 मई को साढू राकेश यादव और उसके पिता रामगोपाल, वीरपाल, बलराम निवासी रामपुर बांझी थाना माल और हरदोई के किरला गांव निवासी उमेश के साथ मलखापुर स्थित ससुराल से कार में डाल अपहरण कर ले गए और जान से मार देने की धमकी देकर नेकराम से रुपये की मांग की थी। इस पर बड़े भाई संतोष यादव ने पुलिस को अपहरण की सूचना देकर केस दर्ज कराया है। रहीमाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित युवक की मोबाइल लोकेशन के आध...