गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद। मसूरी से 29 अप्रैल की शाम को अपहृत हुए छह साल के मासूम को अपहरणकर्ता ने गुरुवार शाम ऑटो में बैठाकर घर पहुंचा दिया। बच्चे को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऑटो चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुराने बस अड्डे पर बच्चे को ऑटो में बैठाया और घर छोड़ने के लिए पैसे दिए। मसूरी की जाफर कॉलोनी में इसरार कैब चलाते हैं। दो माह पूर्व उनके पिता का देहांत हुआ था, जिसके चलते घर पर रिश्तेदार व परिचितों का आना-जाना लगा हुआ है। 29 अप्रैल की शाम को उनका छह वर्षीय बेटा इब्राहिम स्कूल से आने के बाद पास में ही मस्जिद में उर्दू पढऩे गया था। इसके बाद इब्राहिम घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने मसूरी पुलिस को सूचना दी। बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस...