फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपहरण और रंगदारी के मामले में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गैँगेस्टर सपा नेता देवेंद्र यादव उर्फ जग्गू की पत्नी प्रीती समेत पूर्व प्रधान श्रवण शुक्ला उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया। इसमें फरार चल रहे सपा नेता चन्नू यादव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। शिवाजी कालोनी मसेनी निवासी राहुल परमार ने फतेहगढ़ कोतवाली में कादरीगेट निवासी पूर्व प्रधान श्रवण कुमार शुक्ला उर्फ छोटे के अलावा लोको कालोनी निवासी गैगेस्टर देवेंद्र यादव उर्फ जग्गू की पत्नी प्रीती यादव के अलावा योगेंद्र यादव उर्फ चन्नू, सिद्ध कुमार व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि पूर्व में उसने देवेंद्र यादव के विरुद्ध बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा ...