रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- गदरपुर, संवाददाता। कोतवाली गदरपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले सात माह से फरार था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को करीब दो हजार किलोमीटर पीछा कर अयोध्या के पास से धर दबोचा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि गदरपुर थाने में दर्ज अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पिपलिया नंबर-1 निवासी विवेक दास पुत्र सुधांशु दास वांछित चल रहा था। 19 मई 2025 को वादी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से आरोपी फरार था। उन्होंने बताया कि मोबाइल सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। आरोपी अयोध्या से पश्चि...