बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं, संवाददाता। उसावां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर देकर पड़ोसी महिला और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर उसावां पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीडित ने बताया कि महिला, जिसने पहले दो विवाह किए और विवादित संबंध बनाए, जून 2021 में पहले पति की मौत के बाद उसकी दुकान पर आती थी। पड़ोसी और चाची होने के नाते पीडित ने उन्हें उधार सामान दिया, लेकिन जब उन्होंने पैसे मांगकर सामान देना बंद किया, तो महिला ने उसे बुलाकर नग्न अवस्था में गलत हरकतें की और घटना का गुप्त वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीडित ने यह भी बताया कि महिला के पिता, भाई, मौसा, बहनोई और अन्य अज्ञात लोग अगस्त 2022 में उसकी की दुकान पर आए, उसे जबरन पकड़कर घर मे...