बाराबंकी, जनवरी 19 -- बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी द्वारा चायपत्ती के अवशेष एवं अण्डा का छिल्का आदि दुकानदारों से एकत्रित कर जैविक खाद तैयार कराया जा रहा है। दुकानदारों से अनुरोध किया जा रहा है, अण्डे का छिलका, चाय की दुकान से निकलने वाले चायपत्ती आदि का अवशेष सफाई मित्र को मांगे जाने पर ही दें, इधर उधर बिल्कुल भी न फेंके। जिससे उसका उचित निस्तारण किया जा सके। अधिशासी अधिकारी द्वारा इस प्रकार किये जा रहे प्रयास से नगर में साफ सफाई व्यवस्था काफी बेहतर है। नगर पंचायत में लगभग 58 प्रतिशत घरों से कूड़ा सूखा-गीला अलग-अलग कर दिया जा रहा है। अधिशसी अधिकारी का कहना है, कि घरों से निकलने वाले कचरे में अधिकांश 70 प्रतिशत कचरा हरा होता है, जिसका होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद्य बनाकर अपने पेड़ पौधो में उपयोग करके दैनिक रूप से निकलने वाले कचरे की मात्रा...