खगडि़या, अगस्त 9 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास अपशिष्ट संग्रह स्थल के लिए चार रंगों का एक भवन बनाया गया है। जैव चिकित्सा अपशिष्ट को प्रतिदिन उठाव होनी है, परन्तु ऐसा नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों में दूषित दुर्गंध फैलता है, जो प्रखंड चौक एवं अस्पताल परिसर के सड़क तक लोगों को परेशान कर देते है। दर्जनों आसपास के दुकानदारों ने कई बार अस्पताल मैनेजमेंट से शिकायत कर चुका है। पर, किन्ही का ध्यान नहीं जा पाता है। बताया जाता है कि प्रसव कक्ष का गीला कचरा जो सप्ताह भर भी नहीं साफ किया जाता है। जिसकी बदबू कितना दूषित होगा सहज ही समझा जा सकता है। पास के दर्जनों दुकानदारों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गीला कचरा में बड़े-बड़े कीड़े निकलते हैं। गीले कचरे के कमरे का यदि दरवाजा बंद रखा जाता है तो वह रिस कर बाहर तक फैलता है।...