जहानाबाद, जून 7 -- कचड़ा का निस्तारण नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ी डब्ल्यूपीयू के पास लगा है कूड़े का अंबार करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बेकार पड़ा हुआ है। कचरा का निस्तारण नहीं हो रहा है। हालत ऐसी है कि वर्तमान में इस इकाई में नहीं कूड़ा डाला जाता है और न ही कूड़े का उठाव हो रहा है। प्रारंभ में कूड़े का उठाव शुरू हुआ था जो अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में नहीं डालकर उसे बगल में फेंक जाने लगा। नतीजतन अपशिष्ट प्रसंस्करण निकाय शोभा की वस्तु बनी हुई है और बगल में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। मनरेगा योजना के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाई गई थी। करपी प्रखंड मुख्यालय में भी इसका निर्माण कार्य करवाया गया। निर्माण होने के बाद यहां के लोगों को यह उम्मीद थी कि कचरा का उठाव होगा ...