जमुई, दिसम्बर 1 -- गिद्धौर। निज संवाददाता लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 02 के तहत स्वच्छता मिशन योजना अभियान की शुरुआत प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में की गयी। जिससे पंचायत के हर गली मुहल्ले स्वच्छ रह सके। वाबजूद यह योजना केवल कागजों में ही सिमट कर रह गयी। प्रखंड में मनरेगा एवं पंचायत के 15 वीं वित्त योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 02 के तहत स्वच्छता योजना की शुरूआत की थी, ताकि पंचायत में वार्ड स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से कचरा का उठाव कर स्वच्छ गांव में स्वच्छता की एक बेहतर मिशाल पेश की जा सके। वरीय अधिकारियों के देख-रेख में लाखों रुपये खर्च कर स्थानीय स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के डंपिग यार्ड का मनरेगा एवं 15 वी वित्त अंतर्गत योजना का निर्माण कर इसकी शुरुआ...