भभुआ, जून 30 -- गलियों में फेंक रहे हैं कचरा, बारिश से गांवों में बजबजा रहे कूड़े के ढेर कचरे का उठाव नहीं होने से निकल रही दुर्गंध से बीमारी फैलने की आशंका (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में गिला और सूखा कचरे का निस्तारण नहीं हो रहा है। स्वच्छता कर्मी भी कचरे का उठाव नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण गांव की गलियों और आसपास के स्थानों पर फेंका जा रहा है। बरसात में बारिश होने पर कचरे का ढेर बजबजाने लगा है। जब धूप निकल रही है तब उसमें से दुर्गंध निकल रही है। इससे ग्रामीणों में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीण रमेश कुमार और गौतम कुमार ने बताया कि कचरे के अलावा बारिश होने पर उसका पानी जहां-तहां जम गया है। नाली भी कचरे से जाम है। बा...