मोतिहारी, दिसम्बर 6 -- मोतिहारी,। सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। इसमें नगर विकास व आवास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव व अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा भी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के संबंध में जानकारी ली व निर्देश दिया कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार शीघ्र जमीन चिन्हित करें। डीएम ने कहा कि इस कार्य में संबंधित सीओ का सहयोग प्राप्त करें। अगर कहीं दिक्कत है तो अपर समाहर्ता से मिलकर बताएं और कार्यों को गति दें। डीएम ने कहा कि अगर जमीन चिन्हित हो गई है तो उसका सीमांकन कराते हुए कार्रवाई करें। इस क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी रक्सौल...