गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, आवेदन किए गए व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन, रिट्रोफिटिंग, ओडीएफ प्लस वेरीफिकेशन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिया। साथ ही ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर विकास खण्ड सदर में निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र विकास खण्ड देवकली और करंडा के सभी ग्राम पंचायत में एकत्रित प्लास्टिक पहुंचाया जाए। जिससे प्लास्टिक का निस्तारण किया जा सके। सीडीओ ने कहा कि शासन की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले। उन्होने पंचायत पंचम राज्य वित्त एवं 15 वां वित...