गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र के कठौउर में ताश खेल रहे मनबढ़ों ने अपशब्द बोलने से मना करने पर महिला की पिटाई कर दी। तारामंडल में रहने वाली नर्वदा निषाद ने रामगढ़ताल पुलिस तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनके घर के आगे एक खाली जमीन है, जिसमें एक पेड़ लगा है। उसी पेड़ के पास गांव के लड़के बैठ कर ताश खेलते हैं। आरोप लगाया है कि अपशब्द बोलने से मना किया तो गोलू, सूचित और उसके साथ एक अन्य युवक ने हाथ में पहने कड़े से मारपीट कर घायल कर दिया। रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...