पीलीभीत, सितम्बर 20 -- गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पर गांव के ही कुछ लोगों ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के अलावा अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई है। अधिकारियों को भेजे गए पत्र में तहसील क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपति के रहने वाले अजय पाल, दिलेराम, राजेंद्र कुमार ने कहा है कि उनके बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। कहना है कि वे लोग अनुसूचित जाति के हैं। आरोप है कि स्कूल में तैनात की एक शिक्षिका जिसका पति पूरनपुर में ही कृषि विभाग में काम करता है। शिक्षिका उनके बच्चों को जातिसूचक शब्दों से गाली देकर विद्यालय से भगा देती है। स्कूल आने से भी मना करती हैं। शिक्षिका ऊपर तक पहुंच होने का दावा करते हुए जान से मरवाने की धमकी भी देती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह कुछ ही समय के लिए स्कूल...