रांची, जुलाई 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू हाई स्कूल चिलदाग की एक छात्रा के भाइयों और उसके साथियों ने एक छात्र को पीटकर घायल कर दिया। चिलदाग निवासी कक्षा दशम ए की छात्रा ने आरोप लगाया कि जब वह बाथरूम जा रही थी तो कक्षा दशम बी के एक छात्र ने उसे आपत्तिजनक शब्द कहा था। इसकी सूचना उसने शिक्षकों को और इसी स्कूल में पढ़नेवाले अपने तीन भाइयों को दी। इसके बाद शिक्षकों ने छात्र की पिटाई भी की। टिफिन के दौरान छात्रा के भाई ने बाहर जाकर किसी के मोबाइल से इसकी जानकारी पिता को दी। इसके बाद छात्रा के पिता और चाचा स्कूल पहुंचे और स्कूल परिसर में उसकी पिटाई कर दी। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्या संगीता रवि ने कहा कि वे छात्रा के पिता से ऑफिस में बात कर रही थीं उसी दौरान छात्रा के भाई और अन्य लोगों ने छात्र की पिटाई कर दी। इसको लेकर गुरुवार को दोन...