रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा थाना पुलिस ने सीठियों में अरशद अंसारी की गोली मारकर हत्या मामले में उसके दोस्त आरोपी तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि अरशद ने तौसिफ को सोमवार रात गाली दी, इस पर सीठियो के तौसिर्फ ने उसे गोली मार दी। सिटी एसपी पारस राणा ने मंगलवार को बताया कि हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर तौसिफ को पकड़ा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद की है। तौसिफ और अरशद एक साथ काम करते थे। सोमवार रात तौसिफ सीठियो में आग ताप रहा था। तभी अरशद आया और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और अरशद गाली देकर हत्या की धमकी देने लगा। इसके बाद तौसिफ अपने घर गया और देसी पिस्टल लाकर अरशद पर गोली चला दी। इसके बाद वह फरार हो गया। हालांकि अरशद को स्थानीय लोग एक निजी अस्...