कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अचाकापुर गांव में बुधवार की रात गाली देने के शक पर पड़ोसियों ने दंपती की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। अचाकापुर निवासी संवारी देवी ने बताया कि बुधवार की शाम उसके पति मंगल प्रसाद पटेल पढ़ाई नहीं करने की बात को लेकर बच्चों को फटकार रहे थे। इस बीच पड़ोसियों को लगा कि वह उनके बारे में अपशब्द बोल रहे हैं। इसी शक पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर पति को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता की भी डंडे से पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह दंपती की जान बचाई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल दंपती का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी संजय पटेल, उसके भाई संविता प्रसाद, मां मांशी देवी व परिवार के इंद्...