विकासनगर, मई 8 -- चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा और डेंगू को लेकर की जा रही तैयारियों को परखने के लिए अपर स्वास्थ्य सचिव रीना जोशी ने पछुवादून के अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू के लिए प्रत्येक अस्पताल में वार्ड आरक्षित रखने के साथ ही जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में सर्वे कर लार्वा को नष्ट करने के निर्देश दिए। अपर स्वास्थ्य सचिव रीना जोशी ने गुरुवार को सबसे पहले पीएचसी सेलाकुई, सीएचसी सहसपुर का निरीक्षण किया। सीएचसी में डेंगू के लिए वार्ड आरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डेंगू की जांच बढ़ाने को कहा। यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित की जा रही ओपीडी में पर्याप्त चिकित्सकों समेत अन्य पैरामेडिकल कर्मी तैनात रखने के निर्देश दिए।...