गोंडा, दिसम्बर 2 -- गोंडा, विधि संवाददाता। एक अपर सिविल जज के विरुद्ध वकीलों ने बैकडेट में वकालनामा लेकर गलत आदेश करने का आरोप लगाते हुए उनकी अदालत का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पास किया है। इस दौरान कोई भी अधिवक्ता उनकी अदालत पर कार्य करते पाया जाएगा तो संघ उसकी सदस्यता समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया है। प्रकरण सिविल कोर्ट के एक अपर सिविल जज से जुड़ा हुआ है। सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम पांडेय का एक सिविल मुकदमा अपर सिविल जज की कोर्ट पर विचाराधीन था। इसमें राधेश्याम पांडेय स्वयं याची मुकदमा हैं। उनकी बैनामाशुदा जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। इसके विरुद्ध वह अदालत की शरण में आये थे लेकिन उन्हें न्याय कौन कहे उल्टा ...