गुमला, जून 1 -- गुमला, प्रतिनिधि। शनिवार को आयोजित साप्ताहिक ई-जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर पालकोट व बसिया प्रखंड के ग्रामीणों ने अपर समाहर्ता एसके बड़ाईक से ऑनलाइन जुड़कर अपनी समस्या-परेशानी रखी। पालकोट के एक फरियादी ने पंजी-टू से संबंधित मामले को उठाया। वहीं एक व्यक्ति ने आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट नहीं होने की समस्या रखी। इसी कड़ी में एक ग्रामीण से अंचल से भूमि की रसीद नहीं काटने की शिकायत की। एसी ने ऐसे मामलों में कर्मियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की और त्वरित रूप से समस्या के निराकरण का निर्देश दिया। इसी कड़ी में बसिया के ग्रामीणों ने केवाईसी, राशन कार्ड, सड़क सहित अन्य समस्याओं को रखा। बसिया पुस्तकालय के लाइब्रेरियन ने जानवरों द्वार पौधे के नुकसान की जानकारी देते इसकी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बहाल करने की मांग की।

हि...