बेगुसराय, अप्रैल 30 -- छौड़ाही निज संवाददाता। भूमि सर्वेक्षण, दाखिल-खारिज,आदि की प्रगति व लंबित मामलों के निरीक्षण के लिए बुधवार को (एडीएम) अपर समाहर्ता बृज किशोर चौधरी अंचल कार्यालय पहुंचे। सुबह तकरीबन 10 बजे एडीएम के आगमन से अंचल में पदस्थापित कर्मियों में खलबली मच गई। इस दौरान एडीएम ने सीओ चन्द्र प्रकाश पांडेय के साथ कार्यालय में बैठकर भूमि संबंधित कागजातों की गहनता से जांच-पड़ताल की। निरीक्षण के बाद एडीएम ने बताया कि कागजातों व भूमि संबंधित सभी मामलों पर सीओ से विस्तारपूर्वक चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 8 मई को भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण करने को लेकर सीओ को संबंधित कागजातों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। 3 घंटे तक एडीएम के कार्यालय में जमे रहने से अंचल कर्मियों में खलबली रही। मौके पर अंचल...