बोकारो, अगस्त 2 -- जैनामोड़। डीसी बोकारो के निर्देशानुसर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने शनिवार को जरीडीह प्रखंड के चिलगड्डा पंचायत में सरकार के चल रहे विभिन्न योजनाओ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ प्रणव ऋतुराज व बीडीओ सीमा कुमारी, मुखिया संतोष कुमार महतो, उपमुखिया अंजू देवी, सीआई प्रेम कुमार, पंचायत सेवक मनोज दास, रोजगार सेवक नकुल सिंह सहित वार्ड सदस्य शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री अंसारी ने पंचायत भवन व उसके बगल के आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने बच्चो को अक्षर बोध को लेकर पढ़ाया। वही सेविका को बच्चों के अक्षर बोध पर ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने कुडामघुटू व बहियाबेडा के बीच पुल बनाने की मांग किया। निरीक्षण को लेकर चिलगड्डा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बीपी व शुगर स...