बक्सर, जून 28 -- सिमरी। अपर समाहर्ता ने शनिवार को अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर समाहर्ता ने सभी तरह के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया। दाखिल खारिज,भू-मापी स्वीकृति से संबंधित मामलों की जांच की गई। अपर समाहर्ता ने सीओ भगवती शंकर पाण्डेय को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों कि जांच कर जल्द निष्पादन करें। जांच के दौरान लगान वसूली का समीक्षा करते हुए राजस्व कर्मचारियों को राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...